जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन, अल्पसंख्याकों के विकास हेतु सरकार के योजनाओं के बारे में बताया गया।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर की उपस्थिति में सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने वर्चुअल फेसबुक लाइव के माध्यम से जदयू अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया और सरकार द्वारा 15 वर्षो से चलाए जा रहे अल्पसंख्यको के लिए योजनाओं पर चर्चा किया। वर्चुअल संवाद से जुड़े जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नजमुल होदा ने बताया कि इस वर्चुअल सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिये संकल्पित है और इस वर्ग के लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। सारण ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने कहा कि इस संवाद से अल्पसंख्यको को बहुत लाभ होगा। नीतीश सरकार अल्पसंख्यको की सच्ची हितैषी है। नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यको का सम्पूर्ण विकास किया है अनेको योजनाएं चलाई है।