प्रतापगढ़ न्यूज़:- ATM हैकर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, एक अदद लैपटाॅप

शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:- 

 


 

 पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 22.07.2020 को  प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री राकेश भारती मय हमराह व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज के उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज के रानीगंज कैथोला से 02 शातिर एटीएम हैकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई।

 

👉ATM हैकर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, एक अदद लैपटाॅप, एक अदद BTMSR कार्ड राइटर, एक अदद स्कीमर केबल, एक अदद ब्लू टूथ डोंगल, 05 ATM CARD' 04 अदद मोबाइल फोन, एक अदद नेक्सन कार व 14,250/-रु0 नगद बरामद|

 

#pbhmews #upnews #shubhamnews

 

Crime suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra