शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना को0नगर सेे उ0नि0 श्री अमरनाथ राय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र को0नगर के उपभोक्ता फोरम कार्यालय के पास से दो अभियुक्तों 01. सुभाष चन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 चौहारी लाल वर्मा नि0 गढ़ई चकदेइया थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ 02. ओम प्रकाश निषाद पुत्र सोहन लाल नि0 दादूपुर थाना बंधवा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मु0अ0सं0 570/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर नं0 यूपी 72 एएन 8614 बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दो दिन पूर्व रात्रि करीब में मीरा भवन के पास से यह मोटर साइकिल चुराई थी। इस सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल के चोरी के समय जिस हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल से अभियुक्तगण मीराभवन गये हुये थे उसे भी बरामद कर लिया गया है।
#pratapgarhnews #todaypbhnews #pbhlivenews
Crime suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra