प्राउड नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोगों से अपील, "लॉकडाउन का सख्ती से करें पालन

प्राउड नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोगों से अपील, "लॉकडाउन का सख्ती से करें पालन



Crime Suspense News Network (Siwan)

 

प्राउड नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन के फैसले का स्वागत करते हुए राज्य के सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अपील किया है। उन्होनें कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। अनावश्यक बाहर नहीं निकलने के लिए आग्रह किया है। राकेश पांडेय ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सरकार के इस फैसले का भरपूर समर्थन करे और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जितने में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। प्राउड नेशन के सीवान जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने भी सरकार के फैसले को उचित ठहराया और सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्राउड नेशन  के माध्यम से एक बार फिर से जरूरतमंदों के बीच लॉकडाउन में सेवा कार्य शुरू किया जाएगा।