रिपोर्ट - अभय विशाल (बिहार)
बिहार पुलिस अधिकांश तौर पर अपने कामों को लेकर चर्चा में कम विवादों में ज्यादा रहती है। ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, जहां एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से एक पुलिसकर्मी अपने थाने की गाड़ी से ही पेट्रोल चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। जिस वक्त यह पुलिसकर्मी अपनी पुलिस गश्ती गाड़ी से तेल की चोरी कर रहा था, तभी किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और एसपी के पर्सनल मोबाइल पर भेज दिया।
वीडियो मिलने के बाद एसपी हरकिशोर राय ने इस पुलिसकर्मी की पहचान की और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया। इस पुलिस जवान की पहचान होमगार्ड के कांस्टेबल वकील राय के रूप में की गई है। वह महिला थाने में ड्राइवर का काम करता था और आए दिन पुलिस गाड़ी से पेट्रोल चोरी कर बेच दिया करता था। लेकिन जनता ने ही इस पुलिसवाले को चोरी करते पकड़ लिया।