रिपोर्ट - अभय विशाल (बिहार)
सीवान जिला स्थित भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबिज इन्जेक्शन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड में अगर किसी व्यक्ति को कुता या बिल्ली काट ले तो उसको सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। बताते चलें कि मुन्दिपुर गांव निवासी नवीन कुमार पाण्डेय नामक एक व्यक्ति को मंगलवार की रात बिल्ली ने काट लिया। अगले दिन सुबह जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहाँ मौजूद डॉक्टर ने उन्हें सीवान रेफर कर दिया। अस्पताल में इन्जेक्शन की उपलब्धता न होना चिंता का विषय है क्योंकि इसके वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।