अमेठी में दिव्यांशी नर्सिंग होम का हुआ भव्य शुभारंभ

शुभम मिश्रा की रिपोर्ट :-

 


 

 अमेठी वासियों के लिए एक अच्छी खबर। दिव्यांशी नर्सिंग होम आ गया अमेठी में भी।  गंगा मार्केट धोए रोड टीकरमाफी में दिनांक 13 अगस्त 2020 दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे भव्य उद्घाटन का आयोजन किया गया था।  डॉ विनोद सिंह (M.B.B.S, MD), डॉ संजय दुबे (जनरल फिजिशियन), डॉ राहुल उपाध्याय (C.M.S),  प्रोफेसर ज्ञानेंद्र सिंह।  दिव्यांशी नर्सिंग होम में 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध| सभी प्रकार की इमरजेंसी भी सुविधा उपलब्ध रहेगी| जिससे अमेठी वासियों को 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह (राजू) के साथ पत्रकार शुभम मिश्रा की खास रिपोर्ट।

 

#livenews #shubhamnews