पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
डीएम आवास के अंदर धरने पर बैठे एसडीएम विनीत उपाध्याय,
प्रतापगढ़ डीएम ,एडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरने पर बैठे एसडीएम विनीत,
डीएम आवास पर मचा हड़कम्प,
मीडिया के अंदर जाने पर पुलिस ने लगाई रोक। सीओ समेत भारी पुलिस बल डीएम आवास के अंदर। अफसरों पर कार्यवाई की मांग को लेकर अड़े एसडीएम, एसडीएम अतिरिक्त के पद पर तैनात है एसडीएम विनीत उपाधयाय।
यह है एसडीएम का आरोप
लालगंज में संचालित स्कूल की अनियमिता की रिपोर्ट की पत्रावली डीएम ने दबा रखी है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही अनियमितता के संबंध में शासन को भेजी जानी थी रिपोर्ट
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय ने की थी पूरे मामले की जांच और रिपोर्ट डीएम को दी थी
रिपोर्ट देने के बाद से डीएम द्वारा एसडीएम विनीत उपाध्याय के विरुद्ध उत्पीड़नात्क कार्रवाई की जा रही है
#pratapgarhnews #upnews #shubhamnews
Crime suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra