शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के बेलहा निवासी नन्द किशोर श्रीवास्तव के सुपुत्र अनुराग श्रीवास्तव ने लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) श्रेणी परीक्षा 2018 विषय सामाजिक विज्ञान में पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर प्रतापगढ जनपद का नाम रोशन किया है।अनुराग श्रीवास्तव इसके पूर्व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर इतिहास विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत शासकीय विवेकानंद महा विद्यालय, मैहर ,जिला सतना म.प्र.में शासन द्वारा 16.12.2019 से नियुक्त होते हुए हेड आफ डिपार्टमेंट (इतिहास) के पद पर कार्यरत हैं। अनुराग के पिता विगत 31 जुलाई को फार्मासिस्ट (वेटरनरी) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अनुराग तीन भाइयों में बीच का है।अनुराग के बड़े भाई आलोक श्रीवास्तव इण्टर कालेज मानिकपुर (प्रतापगढ) में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। और छोटा भाई अभी अध्ययन कर रहा है। अनुराग का परिवार प्रयागराज में रहता है।अनुराग द्वारा उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जहां प्रतापगढ का नाम रोशन किया है वहीं अपने गाँव बेलहा के लिए एक मिसाल कायम किया है। अनुराग द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने की खबर जैसे परिजनों को मिली,परिजनों में ही नहीं बल्कि उनके मित्रों और जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
#pratapgarhnews #upnews #topnews