Shane alam khan : crime suspense news network bahraich
बहराइच : पत्रकार कल्याण योजना
(धन्यवाद तो बनता ही है-राशिद अली ईरा प्रदेश अध्यक्ष)
बहराइच-जब पत्रकार और पत्रकारिता दोनों विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रही हो, ऐसे दौर में पत्रकार कल्याण योजना के शुभारम्भ होने से ढलती शाम को सुबह होने का संकेत मिलता हैं, मिशन पत्रकारिता ने खुद को साबित करते हुये जिम्मेदार तंत्र और समाज में लोकतंत्र के चौथे पिलर के रूप में खुद को खड़ा किया है उक्त विचार इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (ईरा) के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि बदलाव के निरन्तरता में कभी प्रिंट मीडिया के मजबूत दौर से आगें बढ़ते हुये हम आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फिर अब नई दौर की पत्रकारिता के क्रम में वेब मीडिया को भी तंत्र ने लोकतंत्र के चौथे पिलर के स्वरूप में स्वीकार किया है, वेब मीडिया/ वेबसाइटों ने भी खुद को अपनी सारभौमिकता और निर्णायक परिस्थितिजन्य उदाहरण लोकतांत्रिक देश के जिम्मेदार तंत्र तक विभिन्न अवसरों व आवाम की आवाज़ बुलंद कर खुद को बार बार साबित कर अपना स्थान लोकतंत्र के पिलर्स के रूप में स्थापित किया, अब जब सरकार और लोकतंत्र के जिम्मेदार पिलर भी जान चुके है कि लोकतंत्र के स्तम्भ के रूप में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व वेबमीडिया भी लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ के रूप में एक साथ कदमताल कर रहा है तो हौसलों की उड़ान बढ़ती है, भारत सरकार ने पत्रकार कल्याण योजना के लिये जो गज़ट व निर्देश जारी किये है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी प्रस्तुत किया गया है उसमें साफ किया गया है पत्रकार तो फिर पत्रकार, मान्यता और ग़ैर मान्यता का भी बहुत स्तर तक भेदभाव भी ख़त्म करने का लिखित गज़ट भी जारी हुआ है, नये दौर की पत्रकारिता में जिम्मेदारी भी बढ़ी है लोकतंत्र के स्वरूप में वेब मीडिया को मान्यता मिलने का क़दम भी स्वागत योग्य है,हमें स्वीकार करना ही होगा निरन्तर प्रयास और प्रयोग बदलाव अवश्य लाते हैं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करनेवाले कारक जो भी हो सम्मान के हकदार बन ही जाते हैं, ये वही हाल है प्रिंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्वीकार्यता और अब वेबमीडिया की स्वीकारोक्ति एक बार फिर सरकार को धन्यवाद, सरकार ने देश भर के लाखों पत्रकार और पत्रकार परिवारों के प्रति सकारात्मक सोच का पैगाम दिया है अब पत्रकार होने पर व्यक्ति गर्व का अनुभव अवश्य करेगा, अभी तक देशभर के लाखों पत्रकारों के परिवार तक जो जीवन रक्षक सुविधाओं का अभाव रहा जारी गज़ट आदेश प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि ये प्रयास देश भर के पत्रकार परिवारों के प्रति सुभचिन्तकों सा प्रयास है ऐसे में हमें सरकार को धन्यवाद देना चाहिए ।