Shane alam khan : crime suspense news network bahraich
बहराइच : किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर जनपद बहराइच में देखने को मिला , इस मौके पर जिले में सभी छोटे बड़े राजनीतिक दलों ने खुले रूप से भारत बंद का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। बहराइच शहर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान मटेरा विधायक यासर शाह की अगुवाई में सैकड़ो सपाई ने धरना प्रदर्शन किया वही मौजूदा बिल को किसान विरोधी बताया और कहा कि किसानों को जबरन बंधवा मजदूर बनाया जा रहा है। बिल को गैरकानूनी तरीके से किसानों पर थोपा जा रहा है।इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जायेगा मौके पर सपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की जिससे पुलिस व सपाइयों में नोकझोंक भी हुई।वही दूसरे ओर कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी शहर में मुख्य चौराहा शाही घंटाघर पार्क पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया व नारेबाजी की वही बिल को गैरकानूनी बताते हर किसानों की हक़ की लड़ाई लड़ने की बात बताई गई।