PM मोदी 10 दिसंबर को रखेंगे नई संसद की आधारशिला, करेंगे भूमिपूजन

 *क्राइम सस्पेंस न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट*



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नई संसद की आधार शिला रखेंगे. यह जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने दी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नई दिल्ली में नई संसद भवन के लिए नींव रखेंगे और भूमिपूजन करेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ने आज ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. जिसके बाद शिलान्यास के तारीखों की जानकारी दी गई.

बता दें नई संसद को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है, जो लगभग 861.90 करोड़ रुपए की लागत में संसद की नई इमारत बनाएगी. ये इमारत मौजूदा संसद भवन के नजदीक ही बनेगी. लगभग 21 महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. नई बिल्डिंग में संयुक्त सेशन चलने पर भी 1,350 सांसदों के बैठने के लिए अच्छी-खासी जगह होगी .
Attachments area