बहराइच : कोरोना टीकाकरण पूर्वाभ्यास सफल रहा

 Shane alam khan : crime suspense news network bahraich




बहराइच : कोरोना से मुक्ति के लिए टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास मंगलवार को सफल रहा। जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलारगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर, जरवल व महसी में प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। ड्राई रन के दौरान टीका लगाने का तरीका और उसके बाद होने वाले प्रभावों को लेकर बरती जाने वाली सतर्कता का परीक्षण हुआ।
सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वाभ्यास सफल रहा है और अब टीकाकरण के लिए जिला तैयार है। मेडिकल कॉलेज में डीएम ने पूर्वाभ्यास के साथ ही टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया।
कोरोना टीकाकरण को लेकर मंगलवार को अस्पतालों में ड्राई रन किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला व पुरुष अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया। जिलाधिकारी शंभु कुमार ने अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए हो रहे पूर्वाभ्यास का जायजा लिया।
डीएम ने डॉक्यूमेंट कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, विश्राम कक्ष का सघन निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों से टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने ड्राई रन के लिए नामित किये गये चिकित्सा, आईसीडीएस, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तथा ड्यूटी लिस्ट व एएफआई किट के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टीकाकरण के लिए चिह्नित लोगों की सर्वप्रथम जांच व सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद उनका टीकाकरण किया जाएगा। फिर 30 मिनट तक विश्राम कक्ष में ऑब्जर्वेशन कक्ष में रखा जायेगा, जहां एएफआई किट भी उपलब्ध रहेगी। सीएमओ ने बताया कि चिकित्सा, आईसीडीएस, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तीन नगरीय व तीन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि पूर्वाभ्यास फुल प्रूफ ढंग से सम्पन्न कराया जाए ताकि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि कोल्ड चेन प्वाइंट से फैसिलिटी तक वैक्सीन कैरियर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था, रूट चार्ट एवं वाहन चालकों के सत्यापन के साथ-साथ समय से वैक्सीन पहुंचाने तथा वैक्सीन कैरियर को सुरक्षित रखने के माकूल बंदोबस्त सुनिश्चित किये जाएं।
उधर, फखरपुर सीएचसी में डॉ. प्रत्यूष सिंह, आरआई नोडल डॉ. विवेक रंजन, रमाकांत पाठक, डब्ल्यूएचओ के गौरव अवस्थी की मौजूदगी में ड्राई रन किया गया। इस अवसर पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, सीएमएस डॉ. डीके सिंह, डॉ. ओपी पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीपी वर्मा, डीएचईआईओ. रवींद्र त्यागी, बृजेश कुमार सिंह, रिजवान खान सहित अन्य मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी शालिनी तिवारी और रहनुमा बेगम का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सभी ने ड्यूटी की है। अब आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्यकर्मी दुर्गेश तिवारी और अभय कुमार ने कहा कि हम सभी को वैक्सीन के आने का इंतजार है। जिससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कर उनकी जान बचा सकें। हरीश मिश्रा और अवधेश मिश्रा ने पूर्वाभ्यास में कहा कि आज टीका लगाने का तरीका सिखाया गया है। वैक्सीन आते ही कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद हम सभी आम जनता की सुरक्षा को लेकर टीकाकरण करने को तैयार हैं।