पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
जनपद प्रतापगढ़ ( #Pratapgarh_news ) के जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ जतिन कुमार चतुर्वेदी के द्वारा पत्रकार शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी को पत्रकारों और पत्रकारिता के प्रति जागरूकता को देखते हुए एकता एकता संघ से जनपद प्रतापगढ़ के लिए जिला मंत्री मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जतिन कुमार चतुर्वेदी ने नियुक्ति पत्र देकर दी बधाई।
जिला मंत्री बनने पर पत्रकार शुभम मिश्रा ने संघ में अपने शामिल करने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ का आभार व्यक्त किए, साथ में यह भी बोले कि संघ ने जो जिममेदारी दी है उसका सफलता पूर्वक निर्वहन करूंगा। इस मौके पर पं. सुभाष मिश्रा (जिला अध्यक्ष) प्रतापगढ़, भारतीय ब्राम्हण महासभा भी रहे मौजूद। शुभम मिश्रा के जिला मंत्री बनने पर काफी पत्रकारों में खुशी की लहर।
#uptopnews #shubhamnews
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra