ब्रेकिंग प्रतापगढ़:- NRS Academy नरेंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज अंतू में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
मां सरस्वती का किया गया माल्यार्पण, साथ ही किया गया ध्वजारोहण । वीर शहीदों को किया गया याद। मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पंचायत अंतू - अशोक कुमार गुप्ता , सभासद अंतू - लल्लन मिश्र, अध्यक्ष - नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रबंधक- पत्रकार राजेश कुमार सिंह (राजू), पुष्पेंद्र सिंह, कन्हैया मिश्रा, सभासद- बीडी सिंह, सभासद- संतलाल गुप्ता, प्रधान- नन्हे सिंह और एन आर एस एकेडमी के प्रिंसिपल वंदना मिश्रा और साथ ही नरेंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कल्पना मिश्रा रही मौजूद। बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन। इस गणतंत्र दिवस पर कोविड-19 के चलते साफ सफाई, मास्क, एक दूसरे से दूरी का भी रखा गया खास ख्याल। बड़ी ही सतर्कता से बनाया गया गणतंत्र दिवस।
#uptopnews #pratapgarhnews
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra