पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
यह ट्रेन (04114) कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 1 फरवरी को शाम 5:35 बजे छूटेगी। लखनऊ शाम 7:05 बजे, रायबरेली 8:46 बजे, अमेठी रात 10:01 बजे और प्रतापगढ़ रात्रि 11:00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर (04113) प्रतापगढ़ से 2 फरवरी से सुबह 4:25 बजे छूटेगी। अमेठी 5:04 बजे, रायबरेली 6:12 बजे, लखनऊ सुबह 7:50 बजे और सेंट्रल स्टेशन सुबह 9:40 बजे पहुंचेगी। सूत्रों की माने तो ट्रेन लखनऊ के अलावा निगोहा, रायबरेली के बछरावां, हरचंदपुर, अमेठी के फुरसतगंज, जायस, कासिमपुर, गौरीगंज, प्रतापगढ़ के अंतू, और चिलबिला रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। दैनिक यात्री काफी दिनों से इस ट्रेन के चलने का कर रहे थे बेसब्री से इंतजार। इंतजार हुआ खत्म।
#uptopnews #todaynews
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra