पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
सडवा चंडिका प्रताप गढ़ लोहिया नगर में भाजपा नेता संजय सिंह टिंकू अधिवक्ता अध्यक्ष साधन सहकारी समिति अंतू त्रिस्तरीय चुनाव क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया लोहिया नगर के उपाध्याय पुर ग्राउंड में इलेवन स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिस का फाइनल मैच बुडैला सडवा चंडिका व उपाध्याय पुर के बीच में खेला गया बुड़ेला पहले बॉलिंग करते हुए उपाध्याय पुर टीम को 98 रन पर ऑल आउट कर दिया और दूसरी पारी खेलते हुए छठे ओवर में एक विकेट खोते हुए छक्के के साथ इस मैच को जीत लिया मैन ऑफ द सीरीज धर्मेंद्र को भाजपा नेता संजय सिंह ने फर्राटा पंखा देते हुए शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया समापन समारोह में भाजपा नेता ने कहा प्रत्येक वर्ष यह क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा कराया जाता है यदि मुझे सौभाग्य दिया जाएगा उद्घाटन और समापन करने का तो मैन ऑफ द सीरीज हर वर्ष रेंजर साइकिल मेरी तरफ से रहेगी यह कहते हुए भाजपा नेता ने विजेता टीम को 21 सो रुपए और उप विजेता टीम को 11 सो रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया मैंन आफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच को 500@ ₹500 रुपए पुरस्कार रूप में दिया। इस मौके पर अपना दल नेता विनोद वर्मा ने भाजपा नेता का स्वागत किया रामकिशोर सरोज राजेश कमलेश विमलेश पवन पप्पू यादव राम सजीवन वर्मा रामजस वर्मा रामखेलावन वर्मा भाजपा नेता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।