बहराइच : छह करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 Shane alam khan : crime suspense news network bahraich




बहराइच :  नेपाल से चरस की खेप लेकर भारत आ रहे एक तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 21.30 किलो चरस व बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा है। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम को सम्मानित करने के लिए एसपी ने एडीजी को पत्र लिखा है।
दरगाह थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से चरस की खेप लेकर तस्कर बहराइच की ओर आ रहा है। चरस की मात्रा अधिक होने की खबर पर थानाध्यक्ष ने एसपी को सूचना दी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने एसआई फिरोज अहमद व रनवीर सिंह के साथ रुपईडीहा-बहराइच हाईवे पर घेराबंदी की। तभी असोम रोड स्थित मोहम्मदा नाला रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार एक युवक तेजी से आता दिखा। टीम के रोकने पर बाइक सवार ने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके बाइक सवार युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 21 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में तस्कर की पहचान मटेरा थाना क्षेत्र के मलुआ भकुरहा निवासी लाल बाबू के रूप में हुई। तस्कर के पास से चरस, बाइक के अलावा नेपाली व भारतीय मुद्रा, आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया है।
एसपी डॉ. विपिन मिश्र ने दरगाह पुलिस की बड़ी कामयाबी को देखते हुए 25 हजार रुपये नकदी पुरस्कार देने की घोषणा की है। यही नहीं एसपी ने एडीजी गोरखपुर को पत्र भेजकर पुलिस टीम को सम्मानित करने की संस्तुति की है। एसपी ने बताया कि दरगाह पुलिस द्वारा बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत छह करोड़ 31 लाख रुपये आंकी गई है।