प्रतापगढ़ ब्यूरो:- संयुक्त अधिवक्ता संघ की मतदाता सूची में नाम शामिल करने का हुआ आदेश

 लालगंज के दो अधिवक्ताओं के आवेदन पर बार काउंसिल ऑफ यूपी ने लिया संज्ञान_




पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ, (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-

लालगंज-प्रतागढ। संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के निर्वाचन में उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ अधिवक्ता कुल भूषण शुक्ल एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन लालगंज अझारा प्रतापगढ़ की निर्वाचित कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके राजेश कुमार पांडेय एडवोकेट ने संयुक्त रूप से सोमवार को बार काउंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज अझारा प्रतापगढ़ की मतदाता सूची में शामिल किए जाने व चुनाव लड़ने का मौका दिलाने का आवेदन दिया। प्रार्थना पत्र में लिखे तथ्यों का बिधिवत परीशीलन व संलग्न दस्तावेजों का बारीकी से परीक्षण करने के बाद राज्य बिभिज्ञ परिषद के चेयरमैन श्री अग्रवाल ने दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं का नाम शामिल कर प्रत्याशी के तौर पर निर्धारित शुल्क लेकर चुनाव लड़ने का मौका देने समेत निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु चुनाव समिति के अध्यक्ष समेत वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री को निर्देशित किया है। बार काउंसिल ने अपने आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए निर्धारित तिथि पर चुनाव सम्पन्न कराकर समुचित आख्या प्रेषित करने का भी निर्देश दिया है।संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के निर्वाचन में भाग लेने हेतु आवेदन करने वाले दोनों अधिवक्ताओं ने राज्य बिधिज्ञ परिषद का आभार जताया है। इस दौरान अधिवक्ता द्वय  ने बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य सचिव देवेन्द्र मिश्र नगरहा व सदस्य पी आर मौर्य से भी शिष्टाचार भेंट कर संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज अझारा प्रतापगढ़ की ओर से शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर ललित ओझा एडवोकेट, पंकज त्रिपाठी एडवोकेट, बीपी तिवारी एडवोकेट , अखण्ड प्रताप सिंह एडवोकेट , रणविजय सिंह डब्बू एडवोकेट , राजेश कुमार पाल एडवोकेट ,अटल बिहारी एडवोकेट, बीरेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट समेत हाईकोर्ट  व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

#uptopnews #lalganjnews

Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra