अमेठी न्यूज़:- पत्रकार एकता संघ अमेठी जनपद की अध्यक्ष बनायी गयीं किरन सिंह

 Report- Shubham Mishra




अमेठी ।राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित संरक्षण एवं उनके मान-सम्मान लिए संघर्षरत संगठन "पत्रकार एकता संघ" के संस्थापक जुनैद सानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मयंक सैनी के द्वारा जनपद अमेठी से तेज तर्रार पत्रकार किरन सिंह को "पत्रकार एकता संघ" पंजीकृत का अमेठी जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेदारी के बाद शिक्षिका एवं पत्रकार किरन सिंह ने कहा कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, फर्जी मुकदमें रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर मैं सदैव समर्पित रहूंगी।साथ ही उन्होंने पूर्णरूपेण आश्वस्त करते हुए संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी का पूरी संजीदगी से निर्वहन किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुश्री सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र जिला कार्यकारिणी का बिधिवत गठन करके राष्ट्रीय नेतृत्व को सूची प्रेषित की जाएगी। जिससे संगठन की जिला इकाई को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।