Navratri special News from Pratapgarh Shubham Mishra
ब्रेकिंग न्यूज यूपी:- अनन्या के आते ही घर परिवार में आई खुशियों की लहर, बड़ी बहन वंदना का कहना है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में देवी मां के साथ साथ अनन्या का भी पैर छूकर घर परिवार वाले लेते हैं आशीर्वाद।
पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
अनन्या अभी 1 वर्ष की हुई है, अनन्या के माता पिता का कहना है की अनन्या के आते ही दूर हुए सारे दुख दर्द घर में आई खुशियों की लहर। यहां तक कि अनन्या की बड़ी बहन वंदना का कहना है की अनन्या के रूप में हमें मिली देवी का अवतार। घर परिवार सभी लोगों का कहना है कि हमारा सौभाग्य है जो हमारे घर आई अनन्या। नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में देवी मां के साथ साथ अनन्या का भी पैर छूकर घर परिवार वाले लेते हैं आशीर्वाद। हालाकि अनन्या अभी बहुत छोटी है, लोगों का विश्वास है की अनन्या देवी मां का स्वरूप है ।
शुभम मिश्रा के साथ नवरात्रि पर खास रिपोर्ट।