बहराइच : ज़िले में नामांकन प्रक्रिया तेजी से शुरू

 Shane alam khan : crime suspense news network bahraich



बहराइच :ज़िले में नामांकन प्रक्रिया तेजी से शुरू

(महिलाये भी लोकतंत्र मजबूत करने के लिये चुनावी मैदान में करा रही बढ़ चढ़कर नामांकन)

बहराइच : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है कल भी नामांकन इसी तरह संपन्न होगा।जिला पंचायत सदस्यों के लिये जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में नामांकन जारी है लाइन लगाकर वार्ड वाइज सदस्यों के लिये नामांकन प्रकिया जारी हैं। महिलाओं औऱ पुरुषों के लिये कोई अलग अलग लाइन की व्यवस्था नही है बल्कि एक ही पंक्ति में सभी को अलग अलग वार्ड के मुताबिक खड़ा किया गया है। ब्लाक मुख्यालयों पर होगी ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का नामांकन जारी है। जिला मुख्यालय पर सदस्य जिला पंचायत पद का नामांकन हो रहा है। पूर्वाहन 08 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक इसी प्रकार नामांकन अवधि जारी रहेगा। वार्ड नंबर 28 की प्रत्याशी सुचिता सिंह ने भी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंच कर वार्ड के विकास की बात कही है, समान्य महिला सीट से गाँव मे महिलाओं की उत्तरोत्तर विकास एवं क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को हर संभव लागू करवाने तथा बड़े बुजुर्गों व नौजवानों को हर संभव मदद करने व विभिन्न सरकारी योजनाओं को वार्ड नंबर 28 के सभी मजरों तक गाँव की हर तरह की बदहाल व्यवस्था को समुचित ढंग से सही कराने की विशेष कार्य योजना बनवाने के प्रति कृत संकल्पित रहूंगी।  इस प्रकार अपने क्षेत्र के हर प्रकार के सर्वांगीण विकास के लिये लगातार संघर्ष और कदमताल करते रहने की बात भी वार्ड नंबर 28 की प्रत्याशी सुचिता सिंह ने कही है। वार्ड नंबर 28 निवासी उत्तराधिकारी चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह के वंशज अदित्यभान सिंह की पुत्रबधू के चुनावी मैदान में उतरने पर अदित्यभान सिंह ने भी प्रशन्नता व्यक्त करते हुये कहा मुझे खुशी है महिलाओं के उत्थान और क्षेत्र के चौमुखी विकास की परिकल्पना पूर्ण करने के लिये मेरे परिवार की बहू क्षेत्र की संस्कृति संस्कार और पूर्वजों के बिखरे इतिहास को गतिशील करते हुये सम्पूर्ण वार्ड नम्बर 28 के विकास में 24 घँटे सातों दिन लगातार हर संभव विकास को रफ्तार देने के लिये कदमताल करेंगी।