ब्रेकिंग अमेठी:- धौराहरा ग्राम सभा में चुनाव पर पत्रकार शुभम मिश्रा के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह राजू की देखें खास रिपोर्ट




 अमेठी जिले में चुनाव सफलतापूर्वक हुआ संपन्न वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह राजू न्यूज़ कवरेज करने पहुंचे ब्लॉक संग्रामपुर के धौराहरा ग्राम सभा में जहां पर देखा गया कोविड-19 का विशेष लोगों ने रखा था ध्यान दो गज दूरी मास्क है जरूरी इस मंत्र का पालन बखूबी लोग कर रहे थे लोगों के चेहरे पर दिखा मास्क। संग्रामपुर थाना SHO प्रेमचंद्र सिंह और टीकरमाफी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र वर्मा अपने पूरी पुलिस टीम के साथ रहे अलर्ट। लगभग अमेठी के सभी ग्राम सभाओं में शांति पूर्वक मतदान हुआ संपन्न। पत्रकार शुभम मिश्रा के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह राजू की देखें खास रिपोर्ट।