शुभम मिश्र बने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ - पत्रकार एकता संघ

 जिला मंत्री से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए शुभम मिश्र



शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़ प्रतापगढ़ यूपी:-

प्रतापगढ़ । पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह व प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी की संस्तुति में शुभम मिश्र को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। प्रतापगढ़ जिला मंत्री पद पर रह चुके हैं शुभम मिश्र। शुभम मिश्रा का संगठन के प्रति पत्रकारों के हित को लेकर सजगता, सक्रियता को देखते हुए जिला मंत्री से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। पत्रकारों की सुरक्षा और हित में आवाज उठाने वाले लोगों में से हैं शुभम मिश्रा। पत्रकार एकता संघ पत्रकारों के  हित में कई बड़े मामलों को सुलझा चुका है, चाहे वह जिला स्तर मामला हो, मंडल स्तर मामला हो या फिर प्रदेश स्तर मामला। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद मिलने पर शुभम मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा आज मेरे अपनों ने और संगठन ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहूंगा। जिस विश्वास से संगठन ने हमें यह पद दिया है मैं अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आगे बढूंगा। पत्रकार शुभम मिश्रा के साथ साथ वही एक बार फिर अखिलेश तिवारी पुनः जिला उपाध्यक्ष बने और हरीश कुमार पाण्डेय पुनः जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त हुए। शुभम मिश्र विगत कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में रहे हैं। शुभम मिश्रा ने जिला मंत्री से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद मिलने पर आभार प्रकट किया।