बलिया जिले के विकास खण्ड रसड़ा अंतर्गत रामपुर गांव में नेहरु युवा केन्द्र बलिया द्वारा व्रक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया ।गाव में ही अन्य जगहों पर 30से 40पैधे लगाये गये गाव के ही युवा भीम शर्मा ओर हिमांशु शर्मा ने मिलकर प्रथम पैधे को लगया उसके बाद अन्य युवाओं ने सागवन सफेदा ,पिपिल बरगद आदि बृक्ष के पैधे लगया गया वही अपने से छोटे बच्चों एवं ग्रामवासियों से आधीक से अधिक बृक्ष लागने को आग्रह किया इस मैके पर गाव के समानित एव युवा उपस्थित थे