पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़, नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:-
●राजा भईया की चुनावी रणनीति के आगे विरोधी दल हुए परास्त।
●सत्ताधारी भाजपा और सपा को मात देते हुए जनसत्ता पार्टी ने हासिल की जीत।
●जनसत्ता दल की उम्मीदवार माधुरी पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष।
●जिला पंचायत के कुल 57 सदस्यों में से 51 ने किया मतदान जिसमें से 40 सदस्यों ने दिया जनसत्ता पार्टी की उम्मीदवार माधुरी पटेल के पक्ष में वोट।
●सपा प्रत्याशी अमरावती को 6 व भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को मिले 3 वोट, 2 वोट पड़े इनवैलिड।
●राजा भईया ने माधुरी पटेल को दी जीत की बधाई।
●जनसत्ता पार्टी के जिला कार्यालय पर जश्न का माहौल, राजा भैया जिंदाबाद का नारा लगाते समर्थक।