लालगंज प्रतापगढ़:- सहज जन सेवा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन

पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़, नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:-



लालगंज के न्यू मार्केट घुइसरनाथ धाम में बुद्धवार को सहज जन सेवा केंद्र का शुभारंभ आचार्य नागेश मिश्र के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजन कर हुआ । पूजन के उपरांत दुकान का उद्घाटन प्रमुख रूप से एक-दूसरे सहज जन सेवा केंद्र घुइसरनाथ धाम के प्रोपराइटर विवेक सिंह ,अखिलेश मिश्र पत्रकार व शुभम श्रीवास्तव पत्रकार द्वारा फीता काटकर किया गया।सहज जन सेवा केंद्र के प्रोपराइटर अनिल यादव एवं उनके अनुज सुनील यादव ने आए हुए अतिथियों का जलपान कराकर आभार व्यक्त किया और बताया कि इस क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र खुल जाने से पेंशन एवं राशन कार्ड, पैन कार्ड, रेल टिकट, बैंक के अकाउंट, विकलांग पेंशन आदि कई सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन कार्य हमारे संस्थान में होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत होगी। उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम को अंजाम दिया । इस मौके पर पंडित उपेंद्र मिश्र, कुलदीप मिश्र, अनुरागी जी फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल मिश्र, हर्षित मिश्र, मनीष सोनी, अखिलेश गौतम, सोनू यादव, सूरज यादव, अजय गौतम, उदय राज सिंह, अमित यादव, आदर्श गौतम, सेठ लालता जायसवाल, हरिकेश वर्मा, मो.अरमान व दिनेश वर्मा आदि रहे।