शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
(PRATAPGARH,UP)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरित योजना के तहत सडवा चंडिका ब्लॉक के खैरा गौरबारी ग्राम सभा में मनाया अन्न महोत्सव।
देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिले भर में मनाया गया अन्न महोत्सव। जिसमे प्रधानमंत्री निःशुल्क अन्न महोत्सव मनाया गया। ग्राम सभा के सभी लोगो को वितरित किया गया अन्न।
खैरा गौरबारी ग्रामसभा में इस अवसर पर बीजेपी के जिला मंत्री रामजी मिश्रा व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना ककरहा, ब्लॉक प्रमुख देशराज सिंह हुए शामिल।
खैरा गौरबारी ग्रामसभा के कोटेदार प्रतिभा पाठक पत्नी शुशील पाठक ने कहा की लोगों को बराबर मिल रहा अन्न। COVID19 के चलते लोगो की सुरक्षा और सतर्कता के साथ ही वितरित किया गया राशन।
वहीं दूसरी तरफ सड़वा चंडिका ब्लॉक के पूरे परमेश्वर ग्राम सभा में भी मनाया गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरित योजना। निःशुल्क अन्न वितरित को लेकर लोगों की लगी भीड़ हालाकि COVID19 के चलते एक दूसरे से दूरियों का भी लोगों ने रखा विशेष ध्यान।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरित योजना के बैनर तले निःशुल्क अन्न पाते ही गरीबों के खिले चेहरे।
हालाकि पिछले कुछ महीनों से Corona के चलते प्रधानमंत्री द्वारा निःशुल्क अन्न वितरित किया जा रहा है। समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरित योजना का मिल रहा लाभ। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी पांच किलोग्राम प्रतिमाह दिया जा रहा है।
इस योजना के बाद गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान। पूरे परमेश्वर ग्रामसभा में भी पहुंचे ब्लॉक प्रमुख देशराज सिंह।
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra