बीते रविवार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रतापगढ़ आगमन का कार्यक्रम हुआ रद्द, लखनऊ बुलाए गए सांसद संगम लाल गुप्ता
सांगीपुर ब्लाक के मामले में सीओ लालगंज हुए निलंबित
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:-
प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में बीते 26 तारीख को गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित जन आरोग्य मेले के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता हुए थे आमने-सामने। जन आरोग्य मेले में सम्मिलित होने पहुंचे थे प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता। सांसद संगम लाल गुप्ता के पहुंचने पर दोनों पक्षों में नारेबाजी हुई शुरू, जिसके बाद गाली गलौज के साथ दोनों पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट। सुरक्षाबलों ने बिगड़ते माहौल को देखते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता का बीच बचाव करते हुए भीड़ से निकाला बाहर भिजवाया वापस। जन आरोग्य मेले का कार्यक्रम बना दंगल का मैदान। पीटे गए सांसद और कार्यकर्ता। कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक। सुरक्षाबलों के घेरे से किसी तरह बचकर निकले सांसद संगम लाल गुप्ता, तीन गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त।
लालगंज में शाम को लखनऊ वाराणसी मेन हाईवे पर धरने पर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ता साथ में सांसद संगम लाल गुप्ता। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लगा जाम। लगभग 1 घंटे बाद प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई, जिसमें 27 नामजद जिसमे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का नाम था शामिल और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज। लालगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज। देर रात शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ लालगंज को किया निलंबित। सांगीपुर ब्लॉक में हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बीते रविवार सुबह प्रतापगढ़ आने का लगा था कार्यक्रम, हालाकि रविवार सुबह पता चला कि किसी कारण बस डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रतापगढ़ आगमन हुआ रद्द, जिसके बाद लखनऊ बुलाए गए सांसद संगम लाल गुप्ता।