प्रतापगढ़ न्यूज़:- लालगंज के सरोजिनी कान्वेंट स्कूल में गरबा डांडिया का हुआ कार्यक्रम, देखें पूरी रिपोर्ट
पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़:-
लालगंज/प्रतापगढ़:- विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूरे हरकिशुन लालगंज स्थित सरोजिनी कान्वेंट स्कूल में गरबा और डांडिया का कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ संपन्न। इस कार्यक्रम के मौके पर बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया प्रतिभाग और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर सरोजिनी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया । प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विगत दो वर्षों से स्कूल बंद होने के बावजूद भी बच्चों में एक अलग प्रतिभा देखने को मिला और अपनी छिपी प्रतिभा उजागर करने का मौका मिला बच्चों के चेहरे पर चौबीस महीने बाद इस कार्यक्रम के जरिए अलग खुशियां झलकी ।इस मौके पर नीरज वर्मा, आशीष सिंह, आयुष श्रीवास्तव, अंकित सिंह, सौरभ सिंह, राहुल वर्मा पूजा यादव, काजल सिंह, अफसाना बानो आदि मौजूद रहे । साथ ही प्रथम पुरस्कार सुमैया खातून को दिया गया द्वितीय पुरस्कार सिद्धि पाण्डेय,सुप्रिया पाण्डेय तथा तृतीय पुरस्कार विवेक मिश्रा,आयुष पाल, पूर्वी सिंह व अंशिका सिंह को दिया गया ।