प्रतापगढ़ न्यूज़:-स्व.पंडित राजनारायण पाण्डेय के जन्मदिन प्रेरणा दिवस पर नारायण महाविद्यालय गधियावां में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

 शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-



नारायण महाविद्यालय गधियावां में अगले वर्ष आज के दिन ही  महाविद्यालय के संस्थापक जज शशिकांत पाण्डेय(पूर्व प्रमुख सचिव न्याय)के माता पिता की मूर्ति का अनावरण उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने किया था, स्व. पंडित राज नारायण पाण्डेय के प्रेरणा दिवस पर आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, महाविद्यालय परिसर में स्थापित माता-पिता  की प्रतिमा का पूजन किया गया,और स्मृति चिह्न, समस्त अध्यापक को बैग एवं वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को सुंदरकांड पुस्तक भेट दिया गया,इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य अलोक दुबे ग्राम गधियावां के प्रधान प्रदीप पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, ओम प्रकाश दुबे, चंदन पाण्डेय, पूर्व प्रधान नानक चन्द्र चौरसिया, अद्या प्रसाद तिवारी,केशव सरोज, अशोक तिवारी एवं समस्त अध्यापक छात्र- छात्रा मौजूद थे।