प्रतापगढ़ न्यूज़: समोसा लेने आया व्यक्ति चार हजार रुपए लेकर हुआ फुर्र, फिर क्या हुआ, देखे पूरी रिपोर्ट
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:ही
Pratapgarh: जनपद प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के खैरा गौरबारी मेन रोड पर ओम प्रकाश वर्मा समोसा और चाय की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करता है,
बीते शुक्रवार दोपहर में ओम प्रकाश वर्मा के दुकान पर समोसा लेने आया एक अज्ञात व्यक्ति ने साफ किए चार हजार रुपए,
आपको बताते चलें की समोसे और चाय मिलने में थोड़ा समय लगने लगा तभी अचानक दुकानदार घर के अंदर से चार हजार रुपए रिफाइंड लेने के लिए ले कर निकला बाहर,
दुकानदार के हाथ में पैसा देख अज्ञात व्यक्ति ने पैसे छीन कर बाइक से हुआ फुर्र,
देखते रह गए लोग,
दुकानदार ओम प्रकाश वर्मा ने समय रहते डायल112 पर दी सूचना जिसके बाद पहुंची पुलिस।
खोजबीन पुलिस के द्वारा किया गया पर नहीं मिल सका कोई सुराग,
खोजबीन में जुटी पुलिस।
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra