प्रतापगढ़ न्यूज़:- दीप प्रज्वलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती

 पत्रकार शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:-



सांगीपुर, प्रतापगढ़। सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित करके सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें वक्ताओं ने विचार रखें।कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। जिलामंत्री भाजपा अजय वर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को देश के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं। उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी एक थे। शिवेंद्र सिंह भाजपा नेता रामपुर खास और शुभम सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो ने विचार रखें। अनेकों बीजेपी समर्थित कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस मौके पर रामदेव गुप्ता मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सांगीपुर, रवि वर्मा जिला सचिव अपना दल छात्र मंच आदि उपस्थित रहे।