प्रतापगढ़: धूम धाम से मनाया गया पत्रकार शुभम मिश्रा का जन्मदिवस, सीओ सिटी हुए शामिल

 शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-



प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया पत्रकार शुभम मिश्रा का जन्म दिवस। पत्रकार साथियों के साथ मां बेल्हा माता मंदिर में माता जी के दर्शन कर दिन की शुरुआत किए। जिसके बाद प्रतापगढ़ शहर में स्थित गुप्ता स्वीट्स एंड बेकरी होटल दहिलामऊ में जन्मदिन पर जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व पत्रकार एकता संघ के सभी पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पत्रकार शुभम मिश्रा का जन्म दिवस। पत्रकार शुभम मिश्रा ने काटा केक, आपको बताते चलें की पत्रकार शुभम मिश्रा "क्राइम सस्पेंस न्यूज़" से ब्यूरो प्रतापगढ़ व  बृज विमला वाणी राष्ट्रीय दैनिक अखबार के जिला संवाददाता प्रतापगढ़ है साथ ही में पत्रकार एकता संघ से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत है। शुभम मिश्रा के जन्म दिवस के इस मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से न्यूज़ नेशन के प्रतापगढ़ व सुलतानपुर के रिपोर्टर एवम ग्लोबल भारत मासिक पत्रिका के संपादक बृजेश मिश्र, साथ ही प्रिंट मीडिया एवम पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारी अतुल शुक्ला प्रयागराज मंडल मंत्री, जतिन कुमार चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, प्रवीण सिंह , शालिक राम मौर्य, संदीप सिंह एवम आनंद आर्गनाइजेशन के सिग्रेट्री आनंद प्रताप सिंह व  कुंवर रिशव प्रताप सिंह, देवेश प्रताप सिंह आदि लोग रहे माजूद।