शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
सगरासुंदरपुर/प्रतापगढ़:- सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंडोर मे प्रधान नितेश सिंह बीरू के संयोजन में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया।
अमेठी आई हॉस्पिटल अमेठी के तत्वाधान में आयोजित नेत्र सिविर क्षेत्र में 82 नेत्र मरीजो का नेत्र परीक्षन किया गया।
तथा नि:शुक्ल, दवाएं व चश्मा भी वितरीत किया गया, तथा दर्जनों मरीजो को नि:शुल्क ऑपरेशन करने के लिए चयनित किया गया।
जिनके आँख का ऑपरेशन कुशल चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। डॉ के पी सिंह व अरविंद के नेतृत्व में यह नेत्र सिविर सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर परवीन सिंह, इस्तिखर, संतोष मिश्रा, सदा शिव ,राम आसरे,
अल्ताफ, प्रधान सभकान्त तिवारी, साहित्य छेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे है।