रिपोर्ट: पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़:
अंतू/प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर गायघाट रोड पर स्थित है मां चंडिका देवी धाम। जहां पर प्रत्येक मंगलवार विशाल मेला लगता है और साथ ही मां के दर्शन के लिए लगती है भारी भीड़,
मान्यता है की जो कोई भी मां चंडिका देवी धाम मां दर्शन करने आता है उसके सारे दुख हर लेती है मां। गैर जनपदों से भी दर्शन के लिए आते है श्रद्धालु।
बीते वर्ष कोरोना के चलते लॉक डाउन होने की वजह से और मंदिर की कपाट बंद होने की वजह से नवरात्रि के पावन दिनों में माता जी के दर्शन नहीं कर पाए थे भक्त।
हालाकि इस बार कोविड19 के नियमो का भली भांति पालन करते हुए भक्त कर रहे मां के दर्शन।
स्थानीय लोगो के अनुसार प्राचीन काल से मां चंडिका देवी धाम की मान्यता चली आ रही है। जो भी आता है दुख दूर हो जाते है,
मां चंडिका देवी धाम में बंदरो का भी बड़ी संख्या में डेरा रहता है।
अंतू थाना क्षेत्र में जंगलों के बीच बसी है मां चंडिका देवी धाम। आपको यह भी बताते चले की सप्ताह के मंगलवार के दिन तो भीड़ रहती है ही बाकी जब नवरात्रि के दिन आते है, तो सुबह चार बजे से रात तक दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है।
नवरात्रि के दिनों में और भी हो जाती है भीड़, जिसके चलते लगती है लंबी लंबी भक्तों की कतार।
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra
#Pratapgrh #Chandika #up