प्रतापगढ़ न्यूज़:- पूरे मतऊ को हराकर कबड्डी की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने मारी बाजी
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
गड़वारा/प्रतापगढ़:- इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर गड़वारा में खंड स्तरीय ग्रामीण पुरुष एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणि तिवारी ने किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में पूरे गरीबदास की टीम विजेता व पूरे भरत की टीम उपविजेता रही। महिला कबड्डी में सरस्वती शिशु मंदिर गड़वारा की टीम विजेता व पूरे मतऊ की टीम उपविजेता बनी।
वही पुरुष कबड्डी में कुशलगढ़ की टीम विजेता व भदौसी की टीम उपविजेता बनी। लंबी कूद बालिका वर्ग में श्रेया शुक्ला प्रथम, रिया पाल का द्वितीय और समीक्षा तिवारी का तृतीय स्थान रहा। वही पुरुष वर्ग में विवेक गिरि का प्रथम, मनोज सिंह का दूसरा और अरमान का तीसरा स्थान रहा।
खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भोलानाथ शुक्ल और विशिष्ट अतिथि विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश महामंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि गांव की छुपी हुई प्रतिभा को खोज कर आगे बढ़ाना बहुत बड़ा काम है। बच्चों को लगन व मेहनत से किसी भी काम को करना चाहिए।
निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय पहलवान गौरव सिंह रहे। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र नाथ शुक्ल ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सुनील तिवारी, अमर बहादुर सिंह, शाहिद, रमा शंकर, सुमन वर्मा, चंद्रकली, देवमती, विवेक, संदीप आदि मौजूद थे।