प्रतापगढ़ न्यूज़:- मौसम ने करवट, किसानों की उड़ी नींद, बारिश का अलर्ट

 (शुभम मिश्रा-जिला संवाददाता)




प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की जताई जा रही आशंका, भारी बारिश की आशंका ने किसानों की उड़ाई नींद। धान की फसल खेतों में है तैयार, अगर होती है भारी बारिश तो धान की फसल को लेकर हो सकता है भारी नुकसान। जिसके चलते किसान चिंता में डूबे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला सहित अन्य कई जिलों में भी बारिश की अलर्ट जारी की गई है, खेतों में धान की फसल लगभग पकने को आया अब इसके चलते अगर बारिश होती है तो धान की कटाई में हो सकती है देरी, जिसके चलते हो सकता है भारी नुकसान। यही कारण है कि किसानों में चिंता का विषय बना बारिश का अलर्ट। गांव में खेती कर किसान अपनी आजीविका चलाते हैं ऐसे में अगर होता है नुकसान तो उनके आजीविका पर भी पड़ सकता है प्रभाव। 17, 18 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिसमें प्रतापगढ़ जिला भी है शामिल। मौसम ने ली करवट बादलों के साथ चली हवा।