प्रतापगढ़ न्यूज़: हेलीकॉप्टर से हुई लाडली बेटी की विदाई, नम हुई आंखें

 शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:



प्रतापगढ़:  प्रतापगढ़ जिले के मुख्यालय के दक्षिणांचल में 

स्थित सराय सागर पोस्ट बहलोलपुर भुपियामऊ के पास प्रयागराज अयोध्या राज मार्ग पर उर्वशी सिंह की शादी की जिले में चर्चा ट्रेंड पर है।

 पिता शिक्षक विनोद सिंह की इकलौती बेटी उर्वशी सिंह की 
 26 नवंबर को सात फेरे के बंधन में बंध कर 27 नवंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से हुई विदाई, 

जिले भर में इस शादी की रही चर्चा।

 जिले के ही लालगंज तहसील के रानीगंज कैथौला अर्जुनपुर निवासी अमित सिंह जो की शिक्षक है के साथ हुई शादी।


 उर्वशी के पिता का था सपना की बेटी हेलीकॉप्टर से जाए ससुराल।