प्रतापगढ़ न्यूज़:- बिजली का बिल ना जमा होने पर कटे केबल

 शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-



प्रतापगढ़: सड़वा चंडिका ब्लॉक के मवैया कला में बिजली के कटे केबल,


 बीते मंगलवार बिजली विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर चलाया चेकिंग अभियान,


 जिसमे कई लोगो का बकाया मिला बिल,

 जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों ने लगभग दस लोगों का बिल ना जमा होने पर काटा गया केबल, 


हालाकि वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को मिली हिदायत,

 समय रहते ना जमा किया गया बिल तो आने वाले समय में चेकिंग के दौरान उनका भी काटा जाएगा केबल, 


साथ ही ग्रामीणों को नए कनेक्शन लेने के बारे में भी दी गई जानकारी जिनके पास अभी तक कनेक्शन नहीं वो जल्द से जल्द ले ले कनेक्शन।