प्रतापगढ़ न्यूज़:-धूम धाम से मनाया गया प्रतापगढ़ इकाई द्वारा आरोग्यभारती की भगवान धन्वन्तरि का जन्म दिवस

 शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-



प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ के लीला पैलेस मीरा भवन चौराहे पर बीते मंगलवार को
 आरोग्यभारती की प्रतापगढ़ इकाई द्वारा भगवान धन्वंतरि का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक / नि .नगर पालिकाध्यक्ष हरि प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्पण एवं  दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया । डॉएस के शर्मा संरक्षक आरोग्यभारती प्रतापगढ़ ने धन्वंतरि अवतरण के बारे में बताया।मुख्यवक्ता के रूप में प्रयागराज के धरती से पधारे आदरणीय डॉ केशव दत्त जी पांडेय पूर्व विभागाध्यक्ष राजकीय आयुर्वेदिक कालेज हंडिया  ने विस्तार से आयुर्वेद द्वारा पोषण विषय पर चर्चा की । आरोग्यभारती काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल जी ने  आरोग्यभारती के गठन की आवश्यकता ,आज के समय मे इसकी प्रासंगिकता एवम भविष्य  में इसकी उपादेयता पर अपने  विचार प्रस्तुत किये । डॉ कामायनी उपाध्याय स्त्री रोग विशेषज्ञ आनंद हॉस्पिटल प्रतापगढ़ ने आयुर्वेद में शल्य (सर्जरी)  विषय पर अत्यंत रोचक तरीके से  संक्षिप्त परन्तु बेहद उपयोगी विचारो को प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर  प्रतापगढ़ के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ  घनश्याम अग्रवाल जी शांतनु नर्सिंग होम  को उनकी चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।विशिष्ट अतिथि के रूप  में श्री शिव प्रकाश जी प्राचार्य ग्राम्य विकास संस्थान ने अपनी कविताओं और शायरी के अंदाज से समां बांध दिया ।श्री दिनेश शर्मा जी जनप्रतिनिधि जलमंत्री ने भी अपनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति को अपनी वाणी से गरिमा प्रदान की । श्री शिव प्रकाश मिश्र जी सेनानी ने  भविष्य में आयोजित की जाने वाली आरोग्यभारती के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपलब्धता तन मन धन से सुनिश्चित करने की बात कह कर आरोग्यभारती के सभी कार्यकर्ताओं के मन मे ऊर्जा का संचार किया। श्री हरिप्रताप जी ने सप्ताह में चिकित्सकों से  एक दिन गरीबो के लिए पूर्णतः मुफ्त सेवा देने का निवेदन किया और इस कार्य मे अपनी सहभागिता का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रतागढ़ जिले के की गणमान्य अतिथि गण भी उपस्थित रहे जिनमे श्री मंजीत सिंह छाबड़ा जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, श्री उदयभान जी अध्यक्ष भारत विकास परिषद ,श्री बी पी इंसान ,डॉ पूनम इंसान ,संजय द्विवेदी ,विमल यादव आदि रहे । आरोग्यभारती प्रतापगढ़ इकाई के सदस्यों में डॉ बालेंदु मिश्र ,डॉ भरत नायक ,डॉ कमलेश ,डॉ अवधेश मिश्रा,डॉ चक्रपाणि उपाध्याय ,राकेश शर्मा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आरोग्यभारती प्रतापगढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉ सुधांशु उपाध्याय ने किया ।कार्यक्रम का समापन डॉ शम-मित्र गुप्त मुख्य संरक्षक आरोग्यभारती प्रतापगढ़ के द्वारा शान्ति पाठ के द्वारा हुआ ।