ब्रेकिंग प्रतापगढ़:- मेडिकल कॉलेज से चोरों ने उड़ा ले गए CBC मशीन, देखें पूरी रिपोर्ट शुभम मिश्रा के साथ
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
PRATAPGARH: प्रतापगढ़ जिले के मेडिकल कॉलेज से दीपावली की रात के अंधेरे में चोरों ने कमरे का ताला तोड़ चार लाख रुपये कीमत की कंप्लीट ब्लड सेल काउंट (CBC) मशीन पर साफ कर गए हाथ।
आपको बताते चलें की दीपावली की रात के अंधेरे में ताला बंद कर स्वास्थकर्मी चले गए घर,
सुबह होते ही सफाई कर्मचारी आए सफाई करने मशीन वाले कमरे में ताला टूट देख उड़े होश,
आनन-फानन में डॉक्टर को दी सूचना पहुंचे डॉक्टर कमरे में जा कर देखा तो मशीन थी गायब,
पुलिस को दी गई सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस, पूरा मामला रात के अंधेरे में सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही तहकीकात। बड़ा सवाल यह है की पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने उड़ा ले गए मशीन,
पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगी। क्या गेट पर नहीं थे सुरक्षाकर्मी,
मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा को लेकर इस चोरी की वारदात ने खड़ा किया बड़ा सवाल,
हालाकि पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।
#Breaking #Upnews
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra