पत्रकार शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
प्रतापगढ़: बीते बृहस्पतिवार को अपना दल कमेरा वादी एवं समाजवादी पार्टी की संयुक्त सभा अधिकार रैली सदर विधानसभा क्षेत्र के पारा हमीदपुर में आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी पटेल नेता अपना दल एवं माननीय नरेश उत्तम पटेल प्रदेश रहे संचालन अशोक पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एवं अध्यक्षता रमेश चंद्र पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल कनेरा वादी ने की राष्ट्रीय सचिव अशोक पटेल ने डॉक्टर पल्लवी पटेल जी एवं माननीय नरेश उत्तम पटेल जी तथा पूर्व सांसद माननीय बालकुमार पटेल जी को पगड़ी एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया डॉक्टर पल्लवी पटेल ने उमड़े हुए जनसैलाब का अभिवादन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है डबल इंजन की सरकार घोटालों में घोटाले अर्थात डबल घोटाले करने में पूरी तरह से लीन है आम जनमानस इस भ्रष्टाचारी सरकार तथा सरकार में बैठे इनके मंत्री विधायक सांसद जिस हद तक गुंडई पर उतारू हैं उससे त्रस्त है उन्होंने जातिवार जनगणना ना कराए जाने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जातीय जनगणना कराने से सरकार को डर लग रहा है उसे इस बात का भय सता रहा है कि कहीं जनगणना करवाने से पिछड़े दलित व शोषित समाज को उनका अधिकार देना पड़े!
समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी कोशिश में लगी है की चुनाव सही समय पर न करवाकर और पीछे ले जाया जाए क्योंकि समाजवादी एवं कमरा वादी के गठबंधन को देखकर मौजूदा सरकार बौखला चुकी है वह यह सोच रहे हैं कि चुनाव को पीछे ले ले जाकर वह प्रदेश की भोली भाली जनता को पुनः ठगने का कार्य करेंगे किंतु शायद यह भूल गए हैं कि अब जनता जाग चुकी है अब जनता इनके बहकावे छलावे वा झूठे प्रलोभन में आने वाली नहीं हैं !
कार्यक्रम को अपना दल कमेरा वादी के प्रदेश अध्यक्ष राजवंत सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय प्रेमचंद मौर्य माननीय बालकुमार पटेल जी पूर्व सांसद राम सरोजन वर्मा नागेंद्र पटेल पूर्व सांसद मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल मंडल उपाध्यक्ष माननीय डॉक्टर आरके वर्मा जी विधायक विश्वनाथ गंज माननीय राम सिंह पटेल पूर्व विधायक पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव श्रीमती शांति सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख महिमा गुप्ता सपा नेत्री नेवी कार्यक्रम को संबोधित किया ।