ब्रेकिंग प्रतापगढ़ : जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ बनाए गए शुभम मिश्रा - पत्रकार एकता संघ

 प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा के दौरान लिया गया फैसला 




प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत लालगंज अझारा के हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज में पत्रकार एकता संघ की मंडलीय, जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय समीक्षा की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने की, जिसमे प्रयागराज मंडल के पदाधिकारी व प्रतापगढ़ जिले के सभी पदाधिकारी साथ ही प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील इकाई के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद। पत्रकार को सरकार दे मानदेय - कुलभूषण शुक्ल। समीक्षा बैठक में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी रहे शामिल। समीक्षा के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों की कार्यशैली को देखते हुए शुभम मिश्रा को जिला अध्यक्ष तो वही हरीश कुमार पांडे को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साथ ही हरिहर देव पांडेय को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। आपको बताते चलें जिला अध्यक्ष रहे जतिन कुमार चतुर्वेदी को उनके लोकप्रियता और कार्यशैली को देखते हुए कुछ दिन पूर्व में प्रोन्नत कर प्रदेश सचिव बनाया गया था जो कि अतिरिक्त प्रभार जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ के रूप में कार्यरत थे। जिसके चलते शुभम मिश्रा को जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष बनने पर शुभम मिश्रा ने सभी उच्च पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश कुमार शर्मा और समस्त पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पद दिया गया है उसका इमानदारी और संघर्षपूर्ण निर्वाहन करने की पूरी कोशिश करूंगा। जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा के बनने पर प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शुक्ल ने कहा कि जिले को एक होनहार और ईमानदार जिलाध्यक्ष मिला है और पूर्ण विश्वास है कि बतौर जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा अपने पद को ग्रहण कर सफलतापूर्वक जिले की कार्यकारिणी को लेकर आगे बढ़ेंगे। आपको बताते चलें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष से शुभम मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, शुभम मिश्रा के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कार्यकारणी के कुलभूषण शुक्ल, जतिन कुमार चतुर्वेदी, विकल पांडे, अतुल शुक्ला, राजेंद्र पांडे सहित समस्त पदाधिकारियों में दिखा खुशियों का माहौल साथ ही दी बधाइयां। सफलतापूर्वक समीक्षा बैठक हुई संपन्न।