Gotakhpur : सीएम तथा पीएम के संबोधन की कुछ प्रमुख झलकियां

 * गोरखपुर*: *सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन*



पीएम मोदी का गोरखपुर में स्वागत है- सीएम

पूर्वांचल का सपना साकार हुआ- सीएम

पिछली सरकारों में ये सपना नामुमकिन था- सीएम

पूर्वांचल की जनता की ओर से पीएम का आभार- सीएम

खाद कारखाने की किसी ने सुध नहीं ली थी- सीएम

1990 से बंद कारखाना फिर से शुरू हो रहा है- सीएम

आज पूर्वांचल को एम्स की सौगात- सीएम

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंप चल रहा- सीएम

सभी को मुफ्त वैक्सीन मिल रही है- सीएम

विकास विपक्ष के लिए असंभव था- सीएम

पूर्वांचल में कई मेडिकल कॉलेज तैयार हैं- सीएम

पहले यहां बीमारी से मौत होती थी- सीएम
**************************--*********************************************

: गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

गोरखपुर के लोगों को प्रणाम-  पीएम 

5 साल पहले मैंने शिलान्यास किया था- पीएम

आज मैं वापस लोकार्पण करने आया हूं- पीएम

यूपी के लोगों को बहुत-बहुत बधाई- पीएम 

डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम हुआ- पीएम

नेक नीयत से विकास काम हो रहे हैं- पीएम

नए भारत में कुछ भी असंभव नहीं है- पीएम

बड़े-बड़े खाद कारखाने बंद पड़े थे- पीएम

विदेशों से हमें आयात करना पड़ रहा था- पीएम

देशभर में यूरिया की किल्लत बनी रहती थी- पीएम

किसानों के लिए हमारी सरकार काम कर रही- पीएम

यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया- पीएम

किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिया गया- पीएम

पूर्वांचल में रोजगार के अवसर तैयार होंगे- पीएम

आर्थिक विकास की नई संभावना पैदा हुई- पीएम

भारत का पैसा भारत में ही लगेगा- पीएम 

खाद विदेश से नहीं मंगानी पड़ेगी- पीएम

खाद के लिए सरकार ने सब्सिडी दी- पीएम

देश में ऐसे ही 3 और कारखाने शुरू होंगे- पीएम

यूरिया में देश आत्मनिर्भर होगा- पीएम

बाकी बंद कारखाने भी जल्द शुरू होंगे- पीएम

यूपी में बायो फ्यूल बनाने की तैयारी है- पीएम