प्रतापगढ़ न्यूज़:-पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने श्रीमदभागवतगीता किए भेंट
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ, क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में तैनात कुल सात पुलिसकर्मियों को अधिवर्षता वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर आयोजित किया गया विदाई समारोह,
जिसमे सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने विदाई समारोह के दौरान श्रीमदभागवतगीता व
शाल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
सेवानिवृत्त हुए सातों पुलिसकर्मी बेहद ही ईमानदार और अपनी कर्तव्य के प्रति हमेशा रहे है
तत्पर। सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी के नाम एसआई शिवकुमार यादव,
एसआई दयाल दास, एसआई इंद्रराज सिंह, एसआई लालमणि यादव एवम तीन अन्य
पुलिसकर्मी भी है रहे शामिल। बड़े ही धूम धाम से मनाया गया विदाई समारोह।
जिसमे कई अन्य भी पुलिसकर्मी रहे मौजूद।
Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra