ब्रेकिंग प्रतापगढ़:- नेताओं के टिकट कटने पर समर्थको ने जताई नाराजगी, सियासत हुई गर्म

ब्रेकिंग प्रतापगढ़:- नेताओं के टिकट कटने पर समर्थको ने जताई नाराजगी, सियासत हुई गर्म



शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:-

सियासत,प्रतापगढ़:जनपद प्रतापगढ़ में टिकट कटने को लेकर सयासी पारा हुआ गर्म,

 आपको बताते चले की प्रतापगढ़ में किसी भी पार्टी से टिकट मिलना और टिकट मिलने के बाद जीत हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता है। 

प्रतापगढ़ जिले में राजनीति के मामले में एक से बढ़ कर एक सियासत करने वाले रहते है राजनेता।

 प्रतापगढ़ की राजनीति का जिक्र हो और राजा भैया, मोती सिंह, प्रमोद तिवारी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता।

 आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर जिले की सियासत हुई गर्म।

 नहीं मिला पुराने नेताओं को टिकट। सपा नेता संजय पांडे, सपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र "सौरभ"  राजनीति के पुराने चेहरे में माने जाते है। 


संजय पांडे को सपा से नही मिला टिकट, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक बृजेश मिश्र "सौरभ" को भी नहीं मिला टिकट। 


पूर्व विधायक बृजेश मिश्र "सौरभ" जो बीजेपी छोड़ सपा में अभी कुछ दिन पहले हुए थे शामिल।


 जिसको लेकर समर्थकों में भारी आक्रोश दिख रहा है। समर्थक नाराज चल रहे है।


 स्थानीय नेताओं को टिकट न देने से राजनीतिक पार्टियों को हो सकता है भारी नुकसान।


Crime Suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra
 Portal news from Pratapgarh Shubham Mishra