ब्रेकिंग प्रतापगढ़: पंडित इंद्र देव तिवारी ने कृष्णा पटेल को बुके देकर किया स्वागत
शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ़ यूपी:
प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में शुक्रवार को राजमाता कृष्णा पटेल का जिले में हुआ आगमन। जुटे भारी संख्या में समर्थक, आपको बताते चले कि राजमाता कृष्णा पटेल का आगमन शुभम ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड जोगापुर प्रतापगढ़ स्थित सोनालिका ट्रैक्टर पर सुबह लगभग समय 11:40 पर हुआ। जिसमें उन्होंने किसान शिव कुमार वर्मा जो की निवासी पाराहमीदपुर सदर प्रतापगढ़ को सोनालिका ट्रैक्टर Rx 50 की चाबी अपने कर कमलों से प्रदान किया। इस मौके पर शुभम ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर पंडित इंद्र देव तिवारी व श्रीराम वर्मा, जावेद भाई, आशुतोष पांडे ,हरीश शुक्ला , शशांक तिवारी, ज्ञान चंद्र दुबे आदि लगभग 500 कार्यकर्ताओं के साथ गरिमामय उपस्थिति रही मौजूद तत्पश्चात राजमाता अपने काफिले के साथ रोड शो के लिए आगे प्रस्थान की जिसमे भारी संख्या में समर्थक ने रोड शो में हुए शामिल।
Portal news from Shubham Mishra pratapgarh