पत्रकार शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ क्राइम सस्पेंस न्यूज नेटवर्क, प्रतापगढ़ यूपी:-
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा में पहुंचे
गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को किया संबोधित ,
रानीगंज विधानसभा के विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी धीरज ओझा को जिताने की लोगों से किया अपील,
धीरज ओझा को मैं बहुत आगे ले जाना चाहता हूं--गृह मंत्री अमित शाह,
गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां,
कश्मीर में धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाया,
सपा प्रमुख अखिलेश कहते थे की खून की नदियां बहेगी,
खून की नदियां की बात तो बहुत बड़ी बात किसी की कंकण तक मारने की हिम्मत नहीं हुई -- अमित शाह,
बीजेपी सरकार ने करोड़ों लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया,
महीने में दो बार फ्री राशन दे रही हमारी सरकार --अमित शाह,
बीजेपी की सरकार ने लोगों को दो-दो बार फ्री वैक्सीनेशन कराया-- अमित शाह ,
बीजेपी की सरकार बनने पर होली और दीपावली को फ्री सिलेंडर मिलेगा-- अमित शाह,
रानीगंज विधानसभा के शिवसत में इंजीनियरिंग कॉलेज बना, नजियापुर में खेल स्टेडियम बना, महिला महाविद्यालय बना प्रतापगढ़ में डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम से मेडिकल कॉलेज बना--- गृह मंत्री अमित शाह ,
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जिताने का जनता से किया अपील ,
इस बार सपा ,बसपा, कांग्रेस का होगा सूफड़ा साफ--अमित शाह
बीजेपी सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी ,अतीक अहमद जेल में है,
इस बार सरकार आने पर जो बचे खुचे गुंडे हैं, उन पर बीजेपी करेगी कार्रवाई--- अमित शाह,
गृह मंत्री अमितशाह के कार्यक्रम में लोगों का भारी हुजूम,
रानीगंज विधानसभा के बभन मई में संपन्न हुआ गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम।