प्रेस नोट : इण्डिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ.प्र. शासन

 आज दिनांक 14/07/2022 को रिसोल्व टू सेव लाइवस् एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा इण्डिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव हेतु अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।



इण्डिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम प्रदेश में उच्च रक्तचाप के निदान एवं उपचार हेतु आई0सी0एम0आर0, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।



उच्च रक्त चाप एक साइलेंट किलर है, जिसके निवारण हेतु प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के चार जनपदों वाराणसी, प्रयागराज, -हजयांसी एवं ललितपुर में इण्डिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक आकलन के अनुसार इन चार जनपदों में 9.5 लाख व्यक्ति उच्च रक्तचाप से ग्रसित है। जिन्हें निदान एवं उपचार की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त सरकारी चिकित्सालयों द्वारा उच्च रक्तचाप के रोगियों को एक माह की निःशुल्क औषधियाॅ उपलब्ध करायी जाती है। यह औषधियाॅ जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।

इस बैठक में श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन, श्री रवीन्द्र, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन, डा0 अलका शर्मा, संयुक्त निदेशक एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डा0 थामस फ्रिडेन, प्रेसिडेंट एण्ड सी0ई0ओ0, रिसोल्व टू सेव लाइवस, डा0 भावना शर्मा, कंट्री लीड, रिसोल्व टू सेव लाइवस, डा0 आशीष कृष्णा, सीनियर टेक्नीकल एडवाइसर, रिसोल्व टू सेव लाइवस, सुश्री कैलिन स्टोवल, मैनेजन स्ट्रेटजी एण्ड आपरेशनस रिसोल्व टू सेव लाइवस, डा0 अभिषेक कुवर, नेशनल प्रोफेशनल अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डा0 अंकुर मित्रुका, ओ0एस0डी0, विश्व स्वास्थ्य संगठन एन.पी.एस.पी. एवं डा0 अभिनव, कडिया, राज्य सी0वी0एच0ओ0, उत्तर प्रदेश इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहें।

(डा0 अलका शर्मा)

संयुक्त निदेशक एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी

State NCD CELL
Directorate of Medical & Health Services,
Basement, Swasthya Bhawan, Kaisarbagh
Lucknow - 226001